रीवा। कांग्रेस पार्टी से रीवा लोकसभा युवा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद जनार्दन मिश्रा से रीवा की जनता जवाब मांग रही है. उन्होंने कहा कि रीवा की जनता ये जानना चाहती है कि 5 सालों में सांसद जी किसी एक योजना का नाम बताये जो युवाओं और किसानों के लिए लेकर आए हों.
विधानसभा चुनाव में रीवा से मिली कांग्रेस को हार पर सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि पिछले चुनाव में भारी मात्रा में धनबल का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन इस बार प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में है, तो इस बार ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह बीजेपी सरकारी तंत्र का इस्तेमाल करती है इस बार कोई सरकारी तंत्र काम नहीं करेगा.
रीवा लोकसभा युवा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी से खास बातचीत सिद्धार्थ तिवारी का कहना है अगर वो लोकसभा चुनाव में जीत कर सांसद चुने जाते हो तो रीवा का विकास छिंदवाड़ा मॉडल की तरह करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से छिंदवाड़ा में विकास की गंगा बही है, उसी तरह से मुख्यमंत्री कमलनाथ का हाथ पकड़कर रीवा में भी विकास का काम किया जाएगा.उन्होंने कहा कि चुनाव का मुद्दा किसान और युवा वर्ग रहेगा. रीवा में एजुकेशन सिस्टम पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में स्किल डेवलपमेंट की जरूरत है इसके लिये लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की जरूरत है.
बता दें कि सिद्धार्थ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के नाती और पूर्व विधायक स्वर्गीय सुंदरलाल तिवारी के बेटे हैं. हालांकि सिद्धार्थ राजनीति में नए हैं.