मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब ब्रिटेन के विलियम का रिकॉर्ड तोड़ेंगे रीवा के सनत तिवारी, रचेंगे नया कीर्तिमान

सनत तिवारी माचिस की तीली को सबसे लंबी दूरी तक फेंकने का रिकॉर्ड बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाना चाहते है. जो रिकॉर्ड अभी तक ब्रिटेन के विलियम युवक के पास है.

रीवा के सनत तिवारी रचेंगे नया कीर्तिमान

By

Published : Sep 9, 2019, 12:18 PM IST

रीवा। सनत तिवारी माचिस की तीली को सबसे दूर तक फेंकने का नया कीर्तिमान रचने की कोशिश में जुटे हैं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने की इच्छा लेकर सनत तिवारी तैयारी कर रहे हैं. सनत तिवारी माचिस की तीली को सबसे लंबी दूरी तक फेंकने का रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं. ये रिकॉर्ड अभी तक ब्रिटेन के विलियम युवक के पास है.

रीवा के सनत तिवारी रचेंगे नया कीर्तिमान

ब्रिटेन के विलियम ने 480 मिलीग्राम वजन की तीली को 18.75 मीटर तक की दूरी पर फेंककर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. विलियम के रिकार्ड को तोड़ने के लिए सनत तिवारी साल 2005 से तैयारियां कर रहे हैं. सनत 2007 में 99 फीट तक की दूरी पर माचिस की तीली फेंककर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.

सनत तिवारी साल 2016 में 'सनत इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. जिसके बाद सनत तिवारी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने की कोशिश में जुटे हुए हैं और लंबे वक्त के इंतजार के बाद उन्हें रिकॉर्ड बनाने का पत्र आया है.

सनत अभी तक 120 मिलीग्राम वजन कि माचिस की तीली 30.17 मीटर की दूरी तक फेंक सकते हैं. जबकि विश्व रिकॉर्ड 480 मिलीग्राम वजन की तीली 18.75 मीटर की दूरी तक देखने का है और सनत को भी इसी वजन से तीली को फेंकना होगा. तब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज हो पायेगा.

सनत तिवारी 24 सितंबर को रीवा के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में अपना दमखम दिखायेंगे. जहां पर भारी संख्या में लोग उनका समर्थन करेंगे और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक और दावा पेश होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details