रीवा। जिले के मनगवां थाना क्षेत्र में एक युवक पर फायरिंग की घटना सामने आई है . हाइवे किनारे एक ढाबा के बाहर बैठे एक शख्स पर युवक ने गोली मार दी. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के बाद गोली चलाने वाला युवक अपनी प्रेमिका के साथ मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
एक युवक ने एक शख्स को मारी गोली: घटनास्थल के पास ही मंदिर में एक प्रेमी जोड़ा अश्लील हरकत कर रहा था. इस दौरान गांव के एक शख्स ने उन्हें इस तरह की हरकत करता देख मना किया. इस बात से युवक नाराज हो गया और शख्स पर फायरिंग कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद युवक अपनी प्रेमिका को स्कूटी में बैठकर फरार हो गया. पुलिस ने 2 घंटे के बाद ही कड़ी मशक्कत करते हुए शख्स को गिरफ्तार कर लिया.