मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rewa Accident NH 30 पर ट्रक ने 4 बसों को मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला - रीवा ट्रक ने चार बसों को टक्कर मारी

रीवा में आज एक बड़ा हादसा(rewa accident) हो गया. कलवारी मोड़ के पास ढाबे पर खड़ी चार बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक ने सभी बसों को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि गनीमत रही कि कसी भी तरह की जन हानि नहीं हुई है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

Rewa Accident
हादसे में पलटी बस

By

Published : Nov 27, 2022, 3:48 PM IST

रीवा।गढ़ थाना क्षेत्र स्थित कलवारी मोड़ के पास रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ(rewa accident). जहां एक ढाबे पर खड़ी चार बसों को पास से निकल रहे ट्रक ने टक्कर मार दी (truck hit four buses in rewa). हादसे में सभी बस उसकी चपेट में आ गए, ट्रक की टक्कर होने के कारण सभी वाहन पलट गए और बसों को ठोकर मारने के बाद वह ट्रक ढाबे के बाहर संचालित एक दुकान में जा घुसा. गनीमत रही की हादसे के वक्त दुकान संचालक ढाबे में खाना खा रहा था. जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया.

ट्रक ने चार बसों को मारी टक्कर: दरअसल प्लाईवुड से लोड ट्रक प्रयागराज की ओर जा रहा था. तभी कलवारी मोड़ के पास एक ढाबे में खड़े चार बसों को उसने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर इतनी जबरजस्त थी की ढाबे के बाहर दुर्घटनाग्रस्त होकर सभी बसें पलट गई, हालांकि घटना में किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई है, लेकिन NH-30 में हुए इस हादसे ने आसपास के लोगों को झकझोर कर रख दिया.

ढाबे में देर रात रुकी थी बस: बताया जा रहा है कि छोटे रूट में चलने वाली बसें रात में कलवारी स्थित ढाबे पर रूकती है. सुबह वह फिर अपने रूट के लिए निकल जाती है, इस बीच रात के 3 बजे के समीप ढाबे के पास से निकल रहे ट्रक ने खड़ी बसों को अपनी चपेट में ले लिया. बाद में वह ट्रक ढाबे के बहार एक दुकान में जा घुसा.

हादसे में पलटी बस

Jabalpur Road Accident देर रात बाइक से घर लौट रहे तीन लोगों को बस ने रौंदा, तीनों की मौके पर दर्दनाक मौत

ट्रक ड्राइवर हुआ गिरफ्तार:गढ़ थाना के पउपनिरीक्षक लाखन सिंह ने बताया की देर रात प्लाईवुड लोड कर ट्रक रीवा की ओर से आ रहा था. तभी सामने से जा रही तेज रफ्तार बस को बचाने के चक्कर में उसने चार बसों को टक्कर मारी और खुद एक दुकान में जा घुसा. हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. टक्कर की वजह से सभी बसे पलट गई. हादसे में दो अन्य छोटे वाहन भी चपेट में आए थे. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. जिसके बाद ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया (rewa police arrested the truck driver). जिससे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details