रीवा। समदड़िया मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर में लगी बघेली फिल्म बुधिया का आज क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा विरोध किया गया (protest against budhia film in rewa). जिसके तहत क्षत्रिय समाज के लोगों ने मल्टीप्लेक्स में लगे फिल्म के पोस्टर्स और टायर को जला कर अपना विरोध दर्ज कराया है. दरअसल फिल्म में क्षत्रिय समाज को लेकर आपत्तिजनक दृश्य का फिल्मांकन किया गया है और इसे लेकर एमपी के विंध्य और महाकौशल रीजन के अधिकांश जिलों में जमकर विरोध शुरु हो गया है. (objectionable scene in budhiya movie). क्षत्रिय समाज ने फिल्म के रिलीज को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है साथ ही कहा है कि इससे उनके समाज का गलत चित्रण होता है.
रिलीज के बाद विवादो में बघेली मूवी बुधिया: विंध्य क्षेत्र की लोक भाषा बघेली में बनी पहली फिल्म बुधिया विवादों में आ गई है. जिसको लेकर क्षत्रिय समाज के लोग सड़कों पर आ गए हैं, उन्होंने फिल्म को लेकर विरोध जाहिर करते हुए फिल्म के पोस्टरों को जलाया है. विंध्य क्षेत्र की पहली बघेली फिल्म बुधिया बीते कल ही बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, जहां लोकभाषा को बढ़ावा दिए जाने को लेकर लोगों में खासा उत्साह भी देखने को मिला था. जिसके बाद आपत्तिजनक फिल्मांकन को लेकर अब क्षत्रिय समाज के लोगों ने फिल्म का विरोध किया है.
क्षत्रिय समाज के लोगो ने जताया विरोध: (Budhia Film Protest) बताया जा रहा है कि बघेली फिल्म बुधिया में क्षत्रियों को लेकर गलत तरीके से फिल्मांकन किया गया जिसमें क्षत्रियों को बलात्कारी बताया गया और इसी लिए क्षत्रिय समाज के द्वारा फिल्म का विरोध शुरू किया गया. आपको बता दें विंध्य क्षेत्र की पहली बघेली फिल्म बुधिया में लोक कलाकार अविनाश तिवारी मुख्य भूमिका पर है तथा उन्होंने ही इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथी फिल्म की पटकथा भी उन्होंने ही लिखी है भी किया है.