रीवा। सफेद शेरों की धरती पर होने वाले सियासी रण में इस बार एक प्रत्याशी पर सबकी निगाहें टिकी हैं क्योंकि ये प्रत्याशी सियासत के खेल में तो नया है, लेकिन अनुभव बहुत पुराना है. बात कर रहे हैं सूबे में सफेद शेर के नाम से मशहूर श्रीनिवास तिवारी के पोते और सुंदरलाल तिवारी के बेटे सिद्धार्थ तिवारी की. जिसे कांग्रेस ने रीवा के रण में अपना सेनापति बनाया है.
बीते एक साल में दादा और पिता की मौत के बाद सिद्धार्थ रीवा के रण में भले ही अकेले हैं, लेकिन अपने पिता और दादा की सियासत का बेजोड़ अनुभव उनके पास मौजूद है. यही वजह है कि कांग्रेस ने युवा जोश पर भरोसा जताते हुए सिद्धार्थ को वो जिम्मेदारी सौंपी है, जिसे कभी उनके पिता ने पूरा किया था. यानि 15 साल बाद फिर से रीवा में कांग्रेस की घर वापसी कराना. पिता और दादा की मौत के बाद सियासी मैदान में उतरे सिद्धार्थ