रीवा। बसपा सुप्रीमो मायावती की सभा से पहले बसपा प्रत्याशी के प्रचार वाहन से बड़ी मात्रा में चप्पल और कैलेंडर जब्त किए गए हैं. बताया जा रहा कि चप्पल बसपा और सपा के रंग से मिलती-जुलती है, लिहाजा आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए पुलिस ने उन्हें जब्त कर लिया है.
बसपा सुप्रीमो मायावती की सभा से पहले पुलिस ने बड़ी मात्रा में जब्त किए चप्पल और कैलेंडर - एमपी न्यूज
रीवा में आचार संहिता के चलते पुलिस ने बसपा के प्रचार वाहन से बड़ी मात्रा में चप्पल और कैलेंडर जब्त किए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि यहां आज बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली होने वाली है.
रीवा में पुलिस ने बसपा प्रत्याशी के प्रचार वाहन को पकड़ लिया है. वाहन में पुलिस को 5 बोरी में 164 जोड़ी चप्पल और 90 कैलेंडर मिले हैं. चप्प्लों के रंग लाल और नीले हैं, जो कि सपा और बसपा के रंग से मेल खाता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन में मिले सामान को जब्त कर लिया है. हालांकि कैलेंडर और चप्पल में मुद्रक और प्रकाशक का नाम दर्ज नहीं था. बता दें कि आज बसपा सुप्रीमो मायावती रीवा में चुनावी सभा को संबोधित करने आने वाली हैं. जिसे लेकर पार्टी द्वारा तैयारियां कर ली गई हैं.