मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विंध्य अंचल के सबसे बड़े अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही दवाईयां, डॉक्टर ने कहा-बाहर से खरीदो - rewa news

रीवा के संजय गांधी अस्पताल में पर्याप्त दवाईयां उपल्ब्ध ना होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मरीज बाहर से दवाईयां खरीदने को मजबूर हैं.

अस्पताल मे लोगों को नहीं मिल पा रही फ्री दवाइयां, बाहर से खरीदने को मजबूर मरीज

By

Published : Sep 30, 2019, 12:49 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:38 PM IST

रीवा। विंध्य अंचल के सबसे बड़े संजय गांधी अस्पताल में मरीज बड़ी उम्मीदों को साथ पहुंचते हैं. लेकिन इन दिनों संजय गांधी अस्पताल मरीजों को दवाईयां तक नहीं मिल पा रही हैं. अस्पताल प्रबंधन के पास मौसमी बीमारियों की उचित दवाइयां नहीं है जिसके कारण इलाज के लिए अस्पताल आने वाले लोग बाहर से दवाइयां खरीदने को मजबूर हैं. जब इस मामले में अस्पताल प्रबंधन से बात की तो उन्होंने जल्द कमियों को पूरा करने कि बात कही है.

विंध्य अंचल के सबसे बड़े अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही दवाईयां

अस्पताल प्रबंधन के पास मरीज को देने के लिये बुखार की दवा पेरासिटामोल तक खत्म हो चुकी है. जिससे मरीज बाहर से दवाई खरीदने को मजबूर है. वही अस्पताल के वार्ड और ओपीडी फुल है फिर भी दवाइयों की व्यवस्था नहीं की गई है. जब इस बात को लेकर मरीजों व उनके परिजनों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि डॉक्टर से लिखी गई दवाइयां बाहर से खरीदनी होगीं.

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि दवाइयों की कमियों को लेकर लिखकर भेजा जा चुका है और जल्द से जल्द उनकी कमियों को पूरा किया जाएगा. तब तक डॉक्टर को निर्देश दिये गये है कि वह मरीजो को वैकल्पिक दवाईयां लिखकर दे जो अस्पताल में मौजूद हो.

Last Updated : Sep 30, 2019, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details