रीवा। जवा तहसील अंतर्गत झलवा हल्का व अकौरी हल्का 48 के पटवारी प्रदीप मिश्रा लोकायुक्त टीम की कार्रवाई में 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गये हैं. प्रधानलाल सोनकर की शिकायत पर लोकायुक्त की 20 सदस्यीय टीम ने पुलिस के साथ मिलकर पटवारी प्रदीप मिश्रा के किराए के घर में छापेमारी कर 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.
सीमांकन के लिए पटवारी ने लांघी कानून की सीमा, 5000 घूस लेते रंगेहाथ धराया
रीवा की जवा तहसील में एक पटवारी 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. पटवारी प्रदीप मिश्रा को प्रधानलाल सोनकर से खेत के सीमांकन के लिये 10000 रुपये घूस मांगा था, जिसके बाद पांच हजार में सौदा तय हुआ था.
शिकायतकर्ता प्रधानलाल सोनकर ने बताया कि वह अपने खेत के सीमांकन के लिये 10 महीने से पटवारी के रूम का चक्कर लगा रहा था, जिसके लिए पटवारी ने दस हजार रूपये घूस की डिमांड की. हांलाकि, निवेदन करने पर 5 हजार रूपये में सीमांकन के लिए तैयार हो गया. फिर उसने पटवारी की शिकायत लोकायुक्त में की, जिसके बाद ये कार्रवाई हुई.
कुछ दिन पहले जवा तहसील के आरआई सीमांकन के नाम पर 5 हजार की रिश्वत लेते पकडे़ गये थे. उसके बाद भी इस विभाग में अधिकारी और कर्मचारियों ने रिश्वत लेना बन्द नहीं किया है.