रीवा। शनिवार की सुबह संजय गांधी अस्पताल में उस वक्त हंगामा शुरु हो गया जब एक मरीज की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने डोक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगते हुए हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद कई घंटों तक परिसर में तनाव की स्थिति बनी रही. इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा.
संजय गांधी हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, इजाल में लापरवाही का लगाया आरोप
शनिवार की सुबह संजय गांधी अस्पताल में उस वक्त हंगामा शुरु हो गया जब एक मरीज की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने डोक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगते हुए हंगामा शुरू कर दिया.
दरअसल, जिले के गोविन्दगढ़ क्षेत्र के धोब्खरी गांव में जमीनी विवाद में पिता ने अपने 50 वर्षीय पुत्र पर टागी से हमला कर दिया जिसके बाद आनन फानन में उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी जिसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल के डोक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया.
इस दौरान अस्पताल के मुख्य गेट पर ताला बंदी कर दी गयी. जिससे कई घंटों तक क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी रही. हालांकि इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी नजर आई. मामले पर संजय गांधी हॉस्पिटल के अधीक्षक एपीएस गहरवार ने परिजनों से कहा कि मामले पर जांच के बाद लापरवाही बरतने वाले डोक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि विन्ध्य के इस सबसे बड़े अस्पताल के डॅाक्टरों की लापरवाही आये दिन सुर्खियों में रहती है.