रीवा। चोराहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइपास के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य युवकों की गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल - चोराहटा थाना
रीवा में बाईपास के पास एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए.
दरअसल बाइक सवार तीन युवक वैवाहिक आयोजन में शामिल होने के लिए कपूरी गांव गए थे. जहां से वापस लौटते समय चोरहटा थाने के गोड़हर मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक उछल कर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में राहुल कुशवाहा निवासी गोड़हर की मौत हो गई जबकि अरुण मिश्रा और अजय कुशवाहा की हालत नाजुक बताई जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक काफी तेज गति से कार चला रहा था. दुर्घटना में आरोपी चालक की लापरवाही सामने आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.