मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

#MPBSE2019: 10वीं में अनीशा शुक्ला ने मेरिट लिस्ट में बनाई जगह, पाया 10वां स्थान - Madhya Pradesh Board

MPSEB यानि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. रीवा जिले की अनीशा शुक्ला ने 10वीं की प्रावीण्य सूची में 10वां स्थान प्राप्त किया है, तो वहीं जिले के 12वीं के छात्र आशीष मिश्रा ने विज्ञान संकाय में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है.

टॉपर अनीशा शुक्ला

By

Published : May 15, 2019, 5:46 PM IST

Updated : May 15, 2019, 7:54 PM IST

रीवा। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपना परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. शहर के सरस्वती स्कूल की छात्रा अनीशा शुक्ला ने 10वीं में टॉप 10 में अपना स्थान बनाते हुए दसवां स्थान हासिल किया है. बता दें कि अनीशा इंग्लिश मीडियम की छात्रा थी. जिसके बाद हिंदी मीडियम से उसने यह सफलता हासिल की है, जिसका श्रेय उसने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है.

अनीशा शुक्ला सरस्वती स्कूल नेहरू नगर से 10वीं की छात्रा है. अंग्रेजी मीडियम से हिंदी मीडिया में आने पर भी उसकी पढ़ाई पर कोई असर नहीं हुआ. यह उसके नंबर देखकर कहा जा सकता है. गणित में 100, अंग्रेजी में 96, साइंस में 98, हिंदी में 97, सोशल साइंस में 92, एकदम नए विषय संस्कृत में 98 लेकर शहर और परिवार का नाम रोशन किया है.

टॉपर अनीशा शुक्ला

अनीशा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ अपने गुरुजनों को दिया है. अनीशा के पिता का कहना है कि अपनी बेटी की इस सफलता के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं हैं. वे इस सफलता से बेहद खुश हैं. वहीं सरस्वती स्कूल के ही छात्र आशीष मिश्रा ने 12वीं में विज्ञान संकाय में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

Last Updated : May 15, 2019, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details