रीवा। भाई-बहन के स्नेह के पर्व रक्षाबंधन के दौरान नियमित रेलगाड़ियों में यात्रियों की भीड़भाड़ को देखकर पश्चिम मध्य रेलवे जोन ने राखी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. इस बार खास बात यह है कि हबीबगंज से रीवा के बीच चलाई जाने वाली राखी स्पेशल ट्रेनों लिए एलएचबी कोच वाले रैक को पटरी पर उतारा जाएगा. ऐसा करने से स्लीपर के हरेक कोच में 8 सीटों का इजाफा होगा.
- हबीबगंज रेलवे स्टेशन से शनिवार की रात 11:30 बजे रीवा के लिए रवाना होगी ट्रेन
- दूसरे दिन यानी रविवार को सुबह 9:30 बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंचेगी राखी स्पेशल रेलगाड़ी
- राखी स्पेशल रेलगाड़ी का आगाज 10 अगस्त शनिवार की रात हबीबगंज से किया जाएगा
- यात्रियों को यह स्पेशल रेलगाड़ी 11, 12 और 14 अगस्त को मिलेगी.
- रीवा स्टेशन से राखी स्पेशल रेलगाड़ी को रात 8:25 पर हबीबगंज के लिए रवाना किया जाएगा