रीवा।जिले के सरकारी मेडिकल कालेज के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फार हॉस्पिटल्स का प्रमाण पत्र मिला है. (Rewa Super Specialty Hospital) यह उपलब्धि पाने वाला प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल है. एनएबीएच अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड के लिए विशेष टीम के द्वारा बीते 2 सितंबर 2022 से 4 सितंबर 2022 तक तीन दिवसीय अस्पताल का सर्वे कर विभिन्न मानको में परखा गया था. अब NABH प्रमाण पत्र मिलने के बाद सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को रीवा का दूसरे नंबर का अस्पताल कहा जाएगा.हालांकि, चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों का दावा है कि देश में किसी भी सरकारी अस्पताल को अभी यह प्रमाण पत्र नहीं मिला है.
ऐसे होगी चिकित्सकों की पदस्थापना:जांच टीम में बेंगलुरू से बीनम्मा कुरियन, दिल्ली से प्रदीप शर्मा और हैदराबाद से बिन्दु जार्ज शामिल थे. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के मानकों का मूल्यांकन किया गया था. केन्द्र सरकार के निर्देश पर सरकारी अस्पतालों की सुविधाओं के आधार पर रैकिंग जारी करने के लिए सर्वे के आधार पर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को यह प्रमाण पत्र जारी हुआ है. जिसके बाद सरकार की ओर से अतिरिक्त फंड भी इस अस्पताल को दिया जाएगा. साथ ही यहां पर चिकित्सकों की पदस्थापना भी उसी स्टैंडर्ड के अनुसार की जाएगी.