मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Rewa : इकतरफा इश्क में सिरफिरे आशिक ने किशोरी के घर के बाहर फोड़ा बम, फैली दहशत - आशिक ने इकतरफा इश्क में फोड़ा पटाखा बम

रीवा में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. सिरफिरे आशिक ने अपनी कथित प्रेमिका के घर के बाहर दिवाली बम फोड़ कर आतंक मचा दिया. इसके बाद घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है. एक तरफा प्यार में युवक ने किशोरी के साथ छेड़खानी की. मगर जब किशोरी ने इस बात का विरोध किया तो युवक द्वारा उसके घर के बाहर ये हरकत की गई. वहीं आरोपी ने अगली बार घर के अंदर बम फोड़ने तक की धमकी दी है. अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. (Sanki lover Rewa) (one sided love) (youth explodes firecracker) (firecracker bomb outside house) (Escapes after threatening)

Sanki lover Rewa one sided love
इकतरफा इश्क में किशोरी के घर के बाहर फोड़ा पटाखा बम

By

Published : Oct 28, 2022, 3:42 PM IST

रीवा। कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक राहुल सोनी को पास में ही रहने वाली एक किशोरी से प्यार हो गया. इसके बाद वह रोजाना उसे परेशान करने लगा. किशोरी को आए दिन युवक परेशान करता था. इसकी शिकायत पूर्व में भी परिजनों द्वारा थाने में की गई. किशोरी के परिजनों द्वारा समझाइश देने पर वह मान गया. कुछ दिन तक उसने किशोरी को परेशान करना बंद कर दिया. लेकिन कुछ दिनों बाद युवक पर फिर भूत सवार हो गया.

इकतरफा इश्क में किशोरी के घर के बाहर फोड़ा पटाखा बम

युवक ने घर के बाहर किया हंगामा :बीते दिन किशोरी के साथ युवक द्वारा छेड़खानी की गई. किशोरी द्वारा विरोध किया गया तो आरोपी युवक उसके घर पहुंच गया और हंगामा करने लगा. इसके बाद उसने घर के बाहर दिवाली बम से धमाका कर दिया. इसके बाद खौफजदा परिजनों ने घटना की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी. किशोरी के परिजनों की मानें तो लंबे समय से आरोपी लड़की को परेशान कर रहा था.

कुछ दिन पहले समझाइश पर शांत हो गया था :परिजनों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. पुलिस द्वारा समझाइश देते हुए युवक को शांत कराया गया था. इस बीच अचानक आरोपी युवक का एकतरफा प्यार परवान चढ़ने लगा और उसने आते जाते रस्ते में किशोरी से छेड़खानी शुरू कर दी. इसका किशोरी द्वारा विरोध किया गया. इस दौरान आरोपी युवक ने किशोरी के घर के बाहर दिवाली बम से धमाका कर दिया. वहीं आरोपी ने प्यार को ना कबूलने पर घर के अंदर धमाका करने की धमकी दी है.

इंदौर अग्निकांड की सिरफिरे आशिक ने बताई कहानी, कहा- लड़की ने प्यार में धोखा दिया, सबक सिखाने के लिए लगाई थी आग

घटनास्थल से पुलिस ने बरामद किए छर्रे :सिरफिरे आशिक द्वारा की गई खौफनाक वारदात से किशोरी और उसके परिजन दहशत में में हैं. उनका कहना है कि आरोपी ने घर के बाहर बम से धमका किया है. अगली बार उसने घर के अंदर धमाका करने की धमकी दी है. परिजनों का कहना है कि आरोपी द्वारा फेंके गए बम की धमक काफी तेज थी. पुलिस में शिकायत करने के बाद टीम मौके पर पहुंची. जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से छर्रे बरामद किए हैं. अनिल सोनकर, एडिशनल एसपी का कहना है कि युवक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (Sanki lover Rewa) (one sided love) (youth explodes firecracker) (firecracker bomb outside house) (Escapes after threatening)

ABOUT THE AUTHOR

...view details