रीवा।पीड़िता की बहन की शादी आरोपी के भाई के साथ हुई थी. जिसके बाद वह एयरफोर्स जवान आरोपी स्वरूपानंद द्विवेदी के संपर्क में आ गई. इस बीच आरोपी द्वारा 2 वर्षों तक शादी का झांसा देते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए और बाद में वह शादी करने से इनकार करने लगा. जिससे परेशान होकर पीड़िता ने महिला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.
MP Rewa एयरफोर्स के जवान ने रिश्ते की साली का किया शोषण, शादी से मुकरा, रेप का केस दर्ज - युवती ने सोशल मीडिया पर दर्द बयां किया
रीवा जिले के अतरैला थाना क्षेत्र अंतर्गत भडरा गांव के रहने वाले एयरफोर्स जवान स्वरूपानंद द्विवेदी (MP Rewa Air Force jawan rape)द्वारा अपनी रिश्ते की साली को शादी का झांसा देकर 2 साल तक शारीरिक शोषण किया गया. बाद में वह शादी से मुकर गया. जिसके बाद पीड़िता ने महिला थाने पहुंचकर एयरफोर्स जवान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
युवती ने सोशल मीडिया पर दर्द बयां किया :आरोपी स्वरूपानंद द्विवेदी एयर फोर्स का जवान है और बैंगलोर में पदस्थ है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी भाभी की बहन यानी रिश्ते की साली पीड़िता से अवैध संबंध बनाए.आरोपी पीड़िता को शादी का झांसा भी देता रहा. मगर बाद में उसके परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह फिक्स कर दी, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने सोशल मीडिया का सहारा लिया तथा वहां पर आरोपी के साथ अपनी तस्वीरों को साझा करते हुए उसने लिखा है कि अब वह किसी दूसरे की जिंदगी नहीं बर्बाद होने देगी. अनिल सोनकर,एडिशनल एसपी का इस मामले में कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.