रीवा। कर्चुलियान थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही 3 वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी मां और उसका प्रेमी अपनी दोनों बच्चियों के साथ मारपीट करते थे.
मां ने प्रेमी संग मिलकर बेटी को उतारा मौत के घाट
बताया जा रहा है कि आरोपी महिला का पति बीते कई दिनों से जेल में बंद है, इसी दौरान महिला का किसी और से अवैध संबंध हो गया, और दोनों ने मिलकर दोनों बच्चियों के साथ मारपीट की. जिससे घायल होकर एक बच्ची ने दम तोड़ दिया.