रीवा। गुड बाईपास के पास हुए सड़क हादसे में घायलों का हाल जानने के लिए ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल संजय गांधी अस्पताल पहुंचे और घायलों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया.
सड़क हादसे में हुए घायलों से मिले मंत्री कमलेश्वर पटेल, हर संभव मदद का दिया आश्वासन - संजय गांधी अस्पताल
रीवा में बीते दिनों पहले गुड बाईपास पर सड़क हादसा हुआ था. दुर्घटना में घायलों से मिलने के लिए ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल संजय गांधी अस्पताल पहुंचे.
घायलों से मिलने पहुंचे मंत्री कमलेश्वर पटेल
इस दौरान परिजनों से मुलाकात करते हुए उन्होंने कहा कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने कहा कि सड़क हादसे में मृतकों को सरकार से 2 लाख रुपए तक की सहायता राशि दिलाई जाएगी. वहीं गंभीर अवस्था में घायलों को 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है.
Last Updated : Dec 7, 2019, 3:38 PM IST