मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चाय में गिरी छिपकली, पीने से 3 महिलाएं बीमार, रीवा के संजय गांधी अस्पताल उपचार जारी

रीवा के चोरहटा में चाय बनाने में लापरवाही और फिर चाय पीना 3 महिलाओं को भारी पड़ गया. चाय में छिपकली गिरने के बाद उसका सेवन करने से 3 महिलाएं बीमार हो गई. जिनका इलाज संजय गांधी अस्पताल में किया जा रहा है.

women ill after taking tea in rewa
रीवा में चाय पीने से महिला बीमार

By

Published : May 14, 2023, 3:18 PM IST

Updated : May 14, 2023, 4:15 PM IST

रीवा।चोरहटा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन सदस्य फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि चाय में छिपकली गिर गई और परिवार की तीन सदस्यो ने उसी चाय का सेवन कर लिया जिसके चलते वह गंभीर रूप से बीमार हो गए. इस बात की जानकारी जब परिवार के अन्य सदस्यो को हुई तो उनके द्वारा 108 एंबुलेंस को सूचना दी. एंबुलेंस के माध्यम से सभी को संजय गांधी अस्पताल लाया गया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

चाय में गिरी छिपकली: घटना चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित मोहिनी गांव की है. यहां पर रहने वाले रावत परिवार की तीन महिलाएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुई है. दरअसल रोज की तरह रविवार सुबह तकरीबन 10 बजे घर में चाय बनाई जा रही थी. चाय बनाने के दौरान उसमे छिपकली गिर गई. इस बात के भनक किसी को नही लगी और घर की तीन महिलाओं ने चाय का सेवन कर लिया. चाय पीते ही तीनों की हालत बिगड़ने लगी जिसे देखकर परिजनों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी. सूचना मिलते ही तत्काल 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई. तीनों को गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है. जहां पर डाक्टरों के द्वारा उनका उपचार शुरू किया गया है.

  1. धार में फूड पॉइजनिंग से 200 से अधिक लोग बीमार, शादी समारोह का मजा हुआ फीका, अस्पताल में भर्ती
  2. गांव में फैले मिजल्स वायरस और चिकन पॉक्स से कई बीमार, 1 की मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

डॉ. दीपक मिश्रा ने बताया कि चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित मोहिनी गांव से साध्वी रावत, रजनी रावत और कल्पना रावत को संजय गांधी अस्पताल लाकर भर्ती करवाया गया है. सुबह चाय बनाने के दौरान उसमें छिपकली गिर गई थी और उसी चाय को तीनों लोगो ने सेवन कर लिया था. फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने के कारण तीनो की हालत गंभीर थी डाक्टरों के द्वारा उपचार किया है और अब तीनों की स्थिति सामान्य है.

Last Updated : May 14, 2023, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details