मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनी मजाक, बिन दुल्हन लौटे 230 दूल्हे - रीवा मऊगंज

मऊगंज जनपद में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना मजाक बनती नजर आई. मऊगंज में इसी योजना के तहत शादी का आयोजन किया गया था.

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में आए जोड़े

By

Published : Jul 6, 2019, 10:39 PM IST

रीवा। मऊगंज जनपद में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना मजाक बनती नजर आई. मऊगंज में इसी योजना के तहत शादी का आयोजन किया गया था. जहां 230 जोड़ों का आवेदन जनपद पंचायत में शादी के लिए जमा किया गया था. इसी बीच जनपद सीईओ राजीव मिश्रा ने अचानक शादी का कार्यक्रम निरस्त कर दिया.

मजाक बनी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना


शादी कार्यक्रम रद होने के बाद दूल्हे के साथ आए परिजन बिना बहू के ही वापस लौटना पड़ा. इस मामले में सीईओ का कहना है कि सभी जोडे़ शादीशुदा थे. जांच के दौरान सिर्फ 16 जोड़े पात्र पाये गये, जबकि 214 आवेदक अपात्र थे. सवाल ये है कि ये आवेदन पंचायत द्वारा जमा कराये गये थे. फर्जी प्रस्ताव देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details