रीवा। जिले के मऊगंज में खस्ताहाल सड़क के विरोध में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों का भी गुस्सा फूट पड़ा. पिछले तीन वर्षों से सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान थे. जिसके चलते यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और ग्रामीण बीच सड़क पर ही दरी बिछाकर बेमियादी धरने पर बैठ गए और चक्काजाम कर प्रदर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क के निर्माण कार्य कराए जाने का उन्हे ठोस निर्णय या फिर कोई उचित आश्वासन नहीं मिलता, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा.
बदहाल सड़क के विरोध में यूथ कांग्रेस के साथ ग्रामीणों का बेमियादी धरना खस्ताहाल सड़क के विरोध में कांग्रेस और ग्रामीणों का प्रदर्शन
जिले के मऊगंज स्थित 5 किलोमीटर का बरहटा से पतियारी मार्ग, सीधी और रीवा जिले के लिए जाता है. इसके साथ ही यह सड़क छत्तीसगढ़ को भी जोड़ती है.इस खस्ताहाल सड़क को लेकर कई बार लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित अधिकारियों और स्थानीय नेताओं को अवगत कराया गया, लेकिन आज तक उनकी इस समस्या का हल नहीं निकल पाया.जिसके कारण उन्होने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया.
क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल पर अनदेखी का आरोप
सड़क की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि मऊगंज के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल के द्वारा क्षेत्र की अन्य समस्याओं को लेकर आये दिन नौटंकी की जाती है. लेकिन उनका विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद खस्ताहाल सड़क के संबंध में उनके द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए.
लापरवाहीः 5 माह में उखड़ गई 150 मीटर सीसी सड़क
जब तक सड़क की समस्या का नहीं होता निदान तब तक चलेगा धरना
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में इस 5 किलोमीटर की जर्जर सड़क में जलभराव की स्थिति बन जाती है. जिससे लोगों को आवागवन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. यहां के लोगों के द्वारा इस खस्ताहाल सड़क के बारे में संबंधित अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक उनकी इस समस्या का कोई हल नहीं निकला है. करीब 15 दिन पूर्व एसडीएम ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य करा दिया जाएगा. लेकिन अब तक इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क की समस्या का निराकरण नहीं किया जाता तब तक उनका यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.