मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा: मामूली विवाद को लेकर दंपति की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - दंपति की सरेराह निर्मम हत्या

रीवा जिले के दादर गांव में घर के सामने रहने वाले परिवार के ही लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर एक दंपति की सरेराह निर्मम हत्या कर दी. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Couple brutally murdered over minor dispute
मामूली विवाद को लेकर दंपत्ति की बेरहमी से हत्या,

By

Published : Oct 3, 2020, 10:13 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 11:15 PM IST

रीवा। शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत दादर गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां धारदार हथियार से हमला कर दिनदहाड़े दंपति की सरेराह निर्मम हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने वाले और कोई नहीं, बल्कि आरोपी के परिवार के ही लोग हैं. जिनसे पहले से ही विवाद चल रहा था. घटना से पूरे गांव में तनाव का माहौल है. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची, जिसने तत्काल शव को घटनास्थल से अस्पताल भिजवाया.

मामूली विवाद को लेकर दंपति की बेरहमी से हत्या

रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना चोरहटा थाने के दादर गांव की है.यहां रहने वाले रावेन्द्र पाण्डेय घर की लाइट बनवा रहे थे.उसी दौरान उनके बड़े भाई रामायण पाण्डेय और उसके बेटे अजीत पाण्डेय सहित परिवार के अन्य लोग पहुंचे, और विवाद करने लगे. बिजली के खंभे से पीड़ित लाइट जुड़वा रहे थे. जिसका आरोपी विरोध कर रहे थे. इस बात को लेकर उनके बीच विवाद शुरू हुआ.रामायण पाण्डेय ने परिवार के 6 से अधिक लोगों ने मिलकर छोटे भाई पर डंडा और तलवार से हमला कर दिया, और उनके साथ जमकर मारपीट की. शोर-शराबा सुनकर उनकी पत्नी पुष्पा पाण्डेय बीच-बचाव करने आई तो आरोपियों ने उन पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान दंपति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपियों ने परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन वे जान बचाने के लिए घर के अंदर कैद हो गए. वहीं सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था और गुस्साई भीड़ कुछ भी करने में आमादा थी. जिसके चलते तत्काल भारी पुलिस बल मौके पर बुलाया गया और समझाइश देकर लोगों को शांत किया गया.

आप को बता दें की मृतक दंपत्ति और आरोपी परिवार के ही सदस्य हैं, और दोनों के घर आमने-सामने है. घर के पास लगे बिजली के खंभे में लाइट सुधार का कार्य पीड़ित दंपत्ति द्वारा कराया जा रहा था और उसी बात को लेकर दोनों परिवार के बीच कहासुनी हो गई, और मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. खून से लथपथ हालत में पड़े दंपति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पूरे मामले में जांच जारी है.

Last Updated : Oct 3, 2020, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details