मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक पर भड़के रीवा जिले के प्रभारी मंत्री, समर्थकों के बीच हुई धक्का- मुक्की

जिला योजना समिति की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया सेमरिया से बीजेपी विधायक केपी त्रिपाठी पर भड़क गए, जिसके बाद दोनों के समर्थकों में जमकर धक्का- मुक्की हुई.

Minister raging on MLA
विधायक पर भड़के मंत्री

By

Published : Nov 28, 2019, 8:40 PM IST

रीवा।जिला योजना समिति के बैठक के बाद प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया, सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी के पर भड़क गए और उन्हें फटकार लगाने लगे, जिसके बाद कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, देखते ही देखते मामला धक्का- मुक्की तक पहुंच गया.

विधायक पर भड़के मंत्री

दरअसल जिला योजना समिति के बैठक के बाद स्थानीय बीजेपी विधायक केपी त्रिपाठी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर प्रभारी मंत्री से मिलने पहुंचे थे. मंत्री और विधायक चर्चा कर ही रहे थे, कि इसी बीच कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच नारेबाजी शुरू हो गई. कांग्रेस कार्यकर्ता ये कहते हुए शोर मचाने लगे की, बीजेपी के लोगों ने ताला तोड़कर सरकारी भवन में प्रवेश किया है, वहीं बीजेपी समर्थक नगर निगम आयुक्त पर मनमानी का आरोप लगाते नजर आए.

मामला बढ़ता देख जिले के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया भड़क गए और दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को फटकार लगा दी, इतना ही नहीं मंत्री ने बीजेपी विधायक को भी बातों- बातों में कह दिया कि 'आप बैठक में आप अशांति फैलाने आए हैं'. जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की होने लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details