रीवा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनेताओं का एमपी दौरा लगातार जारी है. दो दिन पहले जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी भोपाल दौरे पर आए थे. वहीं बुधवार को सपा अध्यक्ष व उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव एमपी दौरे पर आए. जहां अखिलेश यादव रीवा के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने सपा उम्मीदवार लक्ष्मण तिवारी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सपा अध्यक्ष ने केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने सीएम शिवराज की बहुचर्चित लाडली बहना योजना पर तंज कसा है.
जिसे पीएम बनना है वह यूपी आ जाए:सपा अध्यक्ष ने पीएम मोदी हमला बोलते हुए कहा कि हमारे कई साथी कह रहे हैं, कि प्रधानमंत्री बन जाओ, पीएम की रेस में समाजवादी पार्टी खड़ी हो जाए, लेकिन मैं इतना जानता हूं कि जिसको भी प्रधानमंत्री बनना है, तो वह उत्तर प्रदेश आ जाए. उन्होंने कहा कि अगर गुजरात से ही प्रधानमंत्री बनता होता तो फिर पीएम बनने के लिए उत्तर प्रदेश क्यों आए, क्योंकि वे जानते हैं कि उत्तर प्रदेश को जीते बिना दिल्ली की सरकार नहीं बनेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा में यूपी से सबसे ज्यादा इंडिया गठबंधन और सपा के प्रत्याशी जीतेंगे. तब पीएम दूसरा होगा, जिसे सपा और इंडिया गठबंधन के लोग कहेंगे, वो प्रधानमंत्री होगा. आगे उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के अंदर सपा है, लेकिन सपा की लड़ाई अलग रास्ते की भी है.
पहले गरीब बनाया फिर लाड़ली बहना योजना ले आए:अखिलेश यादव ने कहा मैं एमपी की जनता से कहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के लोग बहुत बेईमान हैं. बीजेपी ने भरोसा दिलाया था कि सत्ता में आने के बाद किसानों की आय दोगुनी करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. इसके बदले महंगाई, डीजल और पेट्रोल जरुर महंगा हो गया है. वहीं उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना की चाल समझिए, केंद्र और एमपी सरकार ने मिलकर पहले गरीब बनाया. जब इन्हें लगा कि वे गरीबों को कुछ नहीं दे पाए तो लाड़ली बहना जैसी योजनाएं ले आए. अखिलेश यादव ने कहा कि 2-3 हजार से कुछ नहीं होने वाला, हमारी माताओं और बहनों को कम से कम 6 हजार रुपए मिलना चाहिए, तब जाकर उनका सम्मान होगा.