रीवा।सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र घोघर मोहल्ले में एक गोदाम के अंदर अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी की गोदाम में रखा करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और दमकल ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अब तक आग किन कारणों से लगी है, इसका पता नहीं चल पाया है, जिसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है.
माचिस और सिगरेट के गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर राख - cigarette warehouse
शनिवार की सुबह रीवा में एक माचिस और सिगरेट के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिस कारण वहां मौजूद करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक गोदाम में आग की जानकारी स्थानीय लोगों ने गोदाम संचालक और पुलिस को दी थी. इस गोदाम में माचिस और सिगरेट भी बड़ी मात्रा में मौजूद थी. गोदाम संचालक रवि आहूजा ने बताया कि उनकी ITC प्रोडक्ट की एजेंसी है और गोदाम के अंदर ज्यादा मात्रा में माचिस, सिगरेट, बिस्किट सहित हैंडवाश, आटा और नामुकिन सहित कई सामान रखे हुए थे, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए थी.
ये भी पढ़ें-अचानक आग लगने से ट्रैक्टर-ट्राली जलकर राख, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो