रीवा। शहर में बीहर नदी के टापू पर बन रहे ईको पार्क का निर्माण कार्य कर रही लाइव स्कोर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का एग्रीमेंट रद्द हो गया है. तत्कालीन बीजेपी सरकार द्वारा ईको टूरिज्म विभाग के माध्यम से यह निर्माण कार्य चलाया जा रहा था.
खूबसूरत वादियों के बीच बहने वाली बीहर नदी के टापू और इसके आसपास के क्षेत्र में ईको पार्क का निर्माण किया जा रहा था. शहरवासियों के मनोरंजन और सुकून के लिए बनने वाला ईको पार्क अब भ्रष्टाचार की बली चढ़ता नजर आ रहा है. योजना तो प्राकृतिक मनोरंजन परिसर तैयार करने की थी, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इसके उद्देश्यों के साथ खिलवाड़ किया, जिसके कारण सरकार ने निर्माण एजेंसी का अनुबंध निरस्त कर दिया है.