रीवा। घर में अकेले दिव्यांग बुजुर्ग पर आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. घर में खून से सनी लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि संपत्ति के लालच में वृद्ध की हत्या की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
घटना मनगवां थाने के गंगेव चौकी क्षेत्र के मढ़ीखुर्द गांव की है, जहां 70 वर्षीय जमुना सिंह घर में अपनी पत्नी के साथ रहते थे. सोमवार को उनकी पत्नी खरीदारी करने के लिए गंगेव बाजार गई थी. इस दौरान घर में अकेले वृद्ध पर किसी ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.