मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध हालत में मिला आरक्षक की पत्नी का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Dead body

रीवा के अनंतपुर में आरक्षक की पत्नी का शव मिला है. मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का संदेह जताया है. उन्होंने आरक्षक पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

संदिग्ध हालत में मिला आरक्षक की पत्नी का शव

By

Published : Aug 20, 2019, 8:37 AM IST

रीवा। शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में स्थित अनंतपुर में एक आरक्षक की पत्नी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए विरोध-प्रदर्शन किया और जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. बताया जा रहा है कि आरक्षक जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा का ड्राइवर था.

संदिग्ध हालत में मिला आरक्षक की पत्नी का शव


आरक्षक की पत्नी का रविवार की रात घर के अंदर बाथरूम में शव बरामद हुआ है. महिला के मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का संदेह जताया है. जानकारी के मुताबिक रविवार को महिला का मोबाइल स्विच ऑफ था. संदेह होने पर जब मायके पक्ष के लोग उसके घर पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़कर परिजन अंदर दाखिल हुए तो बाथरूम में महिला का शव मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया. सोमवार की सुबह सीन ऑफ क्राइम यूनिट के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आरपी शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.


फिलहाल महिला की मौत का कारण सामने नहीं आया है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वहीं मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का संदेह जताया है. उन्होंने आरक्षक और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details