मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला के भाई को कांग्रेस ने सौंपी अहम जिम्मेदारी

15 साल तक मंत्री रहे राजेंद्र शुक्ला के बड़े भाई विनोद शुक्ला को कांग्रेस ने आपसी तालमेल समन्वयक बनाया है. वे हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे.

विनोद शुक्ला, कांग्रेस नेता

By

Published : Apr 17, 2019, 9:58 AM IST

रीवा। 15 साल तक मंत्री रहे राजेंद्र शुक्ला के बड़े भाई विनोद शुक्ला को कांग्रेस ने रीवा लोकसभा क्षेत्र में तालमेल बिठाने की जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें आपसी तालमेल समन्वयक बनाया गया है. इस जिम्मेदारी के तहत वह पार्टी नेताओं के बीच तालमेल बिठाकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे.


विनोद शुक्ला हाल में ही कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्हें रीवा सीट से प्रत्याशी के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन अंत में कांग्रेस ने स्व. सुंदर लाल तिवारी के बेटे सिद्धार्थ तिवारी को मैदान में उतार दिया है. वहीं बीजेपी की कमान विनोद शुक्ला के भाई और रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला के हाथ है.


समन्वयक की जिम्मेदारी मिलने के बाद विनोद शुक्ला ने कहा कि वह पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. मुख्यमंत्री कमलनाथ की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना उन्होंने अपना उद्देश्य बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपना काम करेगी और कांग्रेस अपना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details