मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कंप्यूटर बाबा ने देश की जनता से शांति से आंदोलन करने की अपील की

राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मां नर्मदा, मां क्षिप्रा और मंदाकनी नदी न्यास के अध्यक्ष महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा रीवा पहुंचे जहां उन्होंने सर्किट हाउस राज निवास में कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों से नदियों रेत उत्खनन समेत अन्य बातों पर चर्चा की.

Computer Baba Rewa Reached
कंप्यूटर बाबा रीवा पहुंचे

By

Published : Dec 24, 2019, 1:54 AM IST

रीवा।राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मां नर्मदा, मां क्षिप्रा और मंदाकनी नदी न्यास के अध्यक्ष महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा रीवा पहुंचे जहां उन्होंने सर्किट हाउस राज निवास में कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों से नदियों रेत उत्खनन समेत अन्य बातों पर चर्चा की.

कंप्यूटर बाबा रीवा पहुंचे

मीडिया से चर्चा करते हुए कंप्यूटर बाबा ने कहा कि अब प्रदेश में शिवराज नहीं कमलनाथ की सरकार है जिनकी मंशा है कि नदियां कल-कल बहें, हरा-भरा प्रदेश रहे. जनता जनार्दन भी सुकून से रहे साथ ही कंप्यूटर बाबा ने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध रेत का परिवहन करने वाले माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा और आने वाले समय में मशीनों को भी जब्त कर नीलामी की कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल पर देश की जनता से अपील की वह शांति का परिचय दें विरोध करने का सबको अधिकार है लेकिन विरोध का तरीका वह हो जो देश की संपत्ति को नष्ट न करें लोगों को नुकसान न हो जीवन अस्त-व्यस्त न हो.

कंप्यूटर बाबा लगातार नदियों के संरक्षण को लेकर अभियान चला रहे हैं पूरे मध्यप्रदेश में लगातार नदियों के संरक्षण के लिए भ्रमण कर रहे हैं. प्रदेश में जितनी भी नदी में हो रहे रेत उत्खनन को लेकर कंप्यूटर बाबा ने कई बार ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details