मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छग CM भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- लोकतंत्र का कर रही चीरहरण

छत्तीसगढ़ से सतना पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र का चीरहरण कर रही है.

CM Bhupesh Baghel targeted BJP
भूपेश बघेल

By

Published : Mar 15, 2020, 2:15 PM IST

रीवा। मध्यप्रदेश की सियासत पूरे देश का केंद्र बन गई है, कमलनाथ सरकार जाएगी या बच जाएगी, हर किसी के मन में ये सवाल है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज सतना पहुंचे हैं.जहां सीएम ने कहा कि बीजेपी ने जबरदस्ती यहां उथल-पुथल मचा कर रखी है.

भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी हमारे विधायकों और मंत्रियों को तोड़ने का प्रयास कर रही है. उन्हें बेंगलुरु में बंधक बनाकर रखा गया है. सीएम ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जिस तरह से लोकतंत्र का चीरहरण किया जा रहा है, उसका फल उन्हें जरूर मिलेगा.

भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना

सिंधिया पर साधा निशाना

सीएम ने कहा कि अब कमलनाथ की सरकार ना केवल बहुमत सिद्ध करेगी, बल्कि पूरे 5 साल चलेगी. वहीं सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने पर उन्होंने कहा कि मैं उन्हें काफी धैर्यवान नेता समझता था, लेकिन मछली बिना पानी के नहीं रह सकती है, वैसे ही सत्ता से दूर होते ही छटपटाहट के चलते सिंधिया अपना धैर्य खो बैठे हैं.

बता दें सतना में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होने सीएम भूपेश बघेल रायपुर से सुबह 10 बजे विमान द्वारा रीवा पहुंचे. लेकिन मौसम की खराबी के चलते सीएम साढ़े 12 बजे रीवा पहुंचे.जहां से वो सतना के लिए रवाना हुए. जहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भूपेश बघेल शाम 4 बजे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details