रीवा। जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो आए दिन लूट, अपहरण की वारदातों को सरेआम अंजाम दे रहे हैं. रीवा के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के विंध्य बिहार कॅालोनी में एक छात्र को बदमाशों ने बंधक बना लिया. हालांकि छात्र किसी तरह बदमाशों के चंगुल से छूटकर भागने में कामयाब हो गया है.
स्कूल से लौट रहे बच्चे को बदमाशों ने बनाया बंधक, चंगुल से छूटा तो पुलिस को सुनाई दास्तां - पुलिस
रीवा के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के विंध्य बिहार कॅालोनी में एक छात्र को बदमाशों ने बंधक बना लिया. हालांकि छात्र किसी तरह बदमाशों के चंगुल से छूटकर भागने में कामयाब हो गया है
पीड़ित छात्र
पीड़ित युवक गुरूवार को परीक्षा देकर घर लौट रहा था. इसी दौरान तीन बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया. हालांकि, युवक किसी तरह से उनके चंगुल भागने में कामयाब हो गया और सिविल लाइंस थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी.
पुलिस ने पीड़ित की पहचान पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि वो जल्द से जल्द तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लेगी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.