मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने फिर की विंध्य प्रदेश बनाए जाने की मांग - एमपी बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी

मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने फिर विंध्य प्रदेश बनाए जाने की मांग सरकार से की है.

BJP MLA Narayan Tripathi
बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी

By

Published : Jan 19, 2021, 4:40 PM IST

रीवा ।मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने रीवा स्थित राजनिवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने दोबारा विंध्य प्रदेश बनाए जाने की आवाज बुलंद की. उन्होंने कहा कि विंध्य को दोबारा विंध्य प्रदेश बनाए जाने को लेकर वह अपना सर्वोच्च न्योछावर कर देंगे. लेकिन किसी हालात में पीछे नही हटेंगे. उन्होंने कहा की पार्टी के आदेशों का पालन करते हुए विंध्य को दोबारा विंध्य प्रदेश बनाए जाने की मांग को लगातार उठाते रहेंगे. जिसको लेकर उनके द्वारा जन आंदोलन किया जाएगा. और वह अन्य पार्टियों के अलावा छात्र छात्राओं के बीच भी जाएंगे.1 नवंबर 1956 को विंध्य प्रदेश का विभाजन करते हुए मध्यप्रदेश की स्थापना की गई. जिसके बाद से अलग विंध्य प्रदेश बनाए जाने की मांगे उठती रही. लेकिन साल 2000 में छत्तीसगढ़ का विभाजन होने के साथ ही विंध्य क्षेत्र की आशाएं डगमगा गई.

'पुराना विंध्य वापस लौटा दो'

विंध्य प्रदेश की मांग करते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि वह चाहते हैं कि पुराना विंध्य हमें वापस लौटा दिया जाए. अब वो जनसंपर्क के माध्यम से लोगों को विंध्य प्रदेश के इतिहास के बारे में बताएंगे. भाजपा विधायक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का सपना था कि छोटे राज्य बनाए जाएं. इसलिए उन्होंने पृथक विंध्य प्रदेश की मांग की है. इसके अलावा विधायक ने कहा कि अगर हम विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर शांत हुए तो बुंदेलखंड को प्रदेश बना दिया जाएगा.

मुलायम सिंह यादव ने किया था विरोध

साल 2004 में समाजवादी पार्टी से विधायक रहने के दौरान उनके द्वारा विंध्य को दोबारा विंध्यप्रदेश बनाए जाने की मांग को लेकर आन्दोलन किया गया. लेकिन उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के द्वारा कहा गया की वो बड़े राज्यों के पक्षधर हैं जिसके बाद उनके द्वारा आंदोलन को बंद करना पड़ा और बाद में साल 2009 से लगातार प्रदेश की राजधानी में विंध्य प्रदेश के पुनः निर्माण के संबंध में कार्यक्रमों के माध्यम से उनके द्वारा आवाज उठाई गई.

'विंध्य को प्रदेश बनाने से नही हटूंगा पीछे'

विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था की छोटे राज्य बनाए जाए और उस राज्य का विकास हो और इसी के आधार पर उनके द्वारा नए विंध्य प्रदेश बनाए जाने की मांग की शुरुआत की गई. विंध्य को नया प्रदेश बनाने के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दूंगा. इसके लिए व्यापारियों, साहित्यकारों और स्कूल कॉलेज पहुंचकर छात्रों से मिलेंगे और इस आंदोलन को छात्र आंदोलन में बदलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details