रीवा। नगर निगम और बीजेपी के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर जंग छिड़ी रहती है. ताजा मामला निगम कार्यालय में बने नवनिर्मित परिषद भवन में लोकार्पण को लेकर सामने आया है. जहां भाजपाइयों ने परिषद कार्यालय के गेट में लगे ताले को तोड़कर लोकार्पण किया.
बीजेपी ने ताला तोड़कर किया नवनिर्मित नगर निगम परिषद का लोकार्पण
नगर निगम कार्यालय रीवा में नवनिर्मित परिषद भवन के लोकार्पण को लेकर बीजेपी और निगम अमला आमने सामने आ गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिषद कार्यालय के गेट में लगे ताले को तोड़कर लोकार्पण किया.
मानसिक रूप से असंतुलित अधिकारी कुर्सी पर बैठ जाते है : राजेंद्र शुक्ल
पूर्व मंत्री और रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने कहा नगर निगम के आयुक्त अगर सामान्य शिष्टाचार का पालन नहीं करेंगे तो ऐसा ही होगा. जब मानसिक रूप से असंतुलित अधिकारी कुर्सी में बैठ जाते है तो इसी प्रकार की हरकत करते है तो जनता ठीक करती है. उन्होंने बताया की एक हफ्ते पहले इसका उद्घाटन प्रदेश सरकार के मंत्री को बुलाकर कराने की तैयारी थी, जब अधूरा था तो क्यों कि गई थी. हम तो एक हफ्ते बाद कर रहे है.
लोकार्पण की जानकारी नहीं है : नगर निगम आयुक्त
वहीं नगर निगम आयुक्त का कहना है कि हमें लोकार्पण की जानकारी नहीं है. कल एक पत्र लोकार्पण के संबंध में मिला था. जिसपर हमने बताया था कि अभी परिषद का कार्य अधूरा है और भवन ठेकेदार के पास है, जिसका कार्य पूर्ण होने के बाद वह निगम को सौपेगा. आगे उन्हने कहा कलेक्टर और एसपी को पूरे मामले से अवगत कराया गया था.