मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि बिल के विरोध में सड़क पर बैठा देश का अन्नदाता - देश का अन्नदाता

कृषि कानूनों के विरोध में देशव्यापी धरना प्रदर्शन किया गया. जिसके समर्थन में रीवा कांग्रेस और किसानों ने नेशनल हाईवे जाम किया. किसानों के प्रदर्शन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-7 तीन घंटे तक बधित रहा.

Annadata sitting on the road
सड़क पर बैठा देश का अन्नदाता

By

Published : Feb 6, 2021, 5:49 PM IST

रीवा।केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में राष्ट्रीय किसान संघ ने देशव्यापी चक्का जाम का आव्हान किया गया था. जिसको लेकर किसानों ने रीवा के राष्ट्रीय राजमार्ग-7 को 3 घंटे तक चक्का जाम किया. किसानों का कहना है कि लागू किए गए तीनों कृषि कानून किसान विरोधी है. यह बिल केवल उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने लागू किए है.

किसानों ने किया चक्का जाम

किसानों ने नेशनल हाईवे को 3 घंटे किया जाम

नए कृषि कानून के विरोध में किसान लगातार धरना प्रदर्शन व आंदोलन कर रहे है. विपक्ष की भूमिका निभाने वाली कांग्रेस पार्टी भी किसानों के इस आंदोलन में कंधा से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है. वहीं दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में राष्ट्रीय किसान संघ ने देश भर में चक्काजाम करना सुनिश्चित किया गया था. जिसको लेकर रीवा के सैकड़ों किसानों ने राष्ट्रीय राजमार-7 को जाम कर दिया. जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बाधित रहा.

कृषि बिल को बताया काला कानून

रीवा के किसानों ने दिल्ली के किसानों का समर्थन करते हुए रीवा के राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. किसानों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी इस चक्काजाम में शामिल रहे. किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कृषि कानून बिलों को काला कानून बताया. इसके साथ ही किसानों ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं ले लिए जाते, तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details