रीवा।जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव में एक युवक को जिंदा जला देने का मामला सामने आया है. वहीं घटना से आक्रोशित युवक के परिजनों ने हंगामा करते हुए रीवा-सिरमौर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए घंटों तक चक्काजाम कर आवागमन बाधित किया. जाम की सूचना मिलते ही तहसीलदार सहित सिरमौर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वसन देकर जाम खुलावाया.
युवक को जिंदा जलाया, मौत से नाराज परिजनों ने किया चक्का जाम - mp news
रीवा जिले में युवक को जिंदा जलाकर हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए परिजनों ने चक्काजाम कर दिया.
घटना सिरमौर थाने के राजगढ़ गांव की बताई जा रही है. राजगढ़ निवासी कृष्णकुमार पाण्डेय गांव में ही दुकान चलाता था. रात में दुकान की रखवाली के लिए दुकान में ही रुकता था. 9 मार्च की रात को भी मृतक दुकान में ही सोया हुआ था. उसी दौरान अज्ञात आरोपियों ने दुकान में बाहर से ताला लगाकर आग लगा दी. जिससे दुकान के साथ कृष्णकुमार काफी हद तक जल गया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई. वहीं कृष्णकुमार बाहर निकालने के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
कृष्ण कुमार की मौत के शव को सिरमौर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखवा दिया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर पहुंचे परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जाम लगा दिया.