रीवा। कलेक्ट्रेट कार्यालय में राजस्व संबंधी सीएम हेल्पलाइन के शिकायतों का निराकरण कराए जाने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. जिसके बाद शिविर में आए लोगों ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को जबरन बंद कराने के लिए तहसीलदार पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ताओं का कहना है कि तहसीलदार ने उनकी शिकायत बंद होने के बाद ही निराकरण करने की बात कही है, जिसके कारण उनकी परेशानी बढ़ गई है.
शिकायतों का निराकरण कराने के लिए लगा शिविर
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सरकारी विभागों की समस्याओं से जुड़ी शिकायतों के जल्द निराकरण को लेकर सीएम हेल्पलाइन शिकायत प्रक्रिया को प्रारंभ किया गया था, जिसके बाद प्रशासनिक प्रणाली में लोगों का भरोसा जागा और अपनी समस्याओं को लेकर लोग सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने लगे. लेकिन शिकायत के बावजूद निराकरण को लेकर सरकारी तंत्र गंभीर नहीं है. लोगों से बिना निराकरण किए ही शिकायतों को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. ताजा मामला सामने आया है रीवा के कलेक्ट्रेट कार्यालय से जहां पर सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायतों को अधिकारियों द्वारा वापस लिए जाने का दबाव लोगों पर बनाया जा रहा है.