रीवा। पूरे प्रदेश के साथ- साथ रीवा में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मानदेय में कटौती किए जाने के नाराज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर अपना विरोध जताया, साथ ही मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मानदेय से काटी गई राशि तत्काल वापस करने की गुहार लगाई है.
मानदेय में कटौती के खिलाफ फूटा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का गुस्सा, रैली निकालकर किया विरोध प्रदर्शन - Agnbadi Workers Union Movement
पूरे प्रदेश के साथ जिलों में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हड़ताल किया और शहर में रैली निकालकर किया विरोध प्रदर्शन.
मौजूदा प्रदेश सरकार ने 15 सौ रुपया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 750 रुपए सहायिका के मानदेय में कटौती की है. जिसके खिलाफ पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है.
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि उन्हें मानदेय में कटौती की गई राशि का जल्द से जल्द भुगतान किया जाए. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने चेतावनी दी है की जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगी. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ का आंदोलन रीवा के साथ- साथ प्रदेश के सभी जिलों में चल रहा है.