मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साइंस कॉलेज में 'पहले आओ पहले पाओ' सिस्टम के तहत एडमिशन शुरू, देखें खबर - टोकन प्रणाली

रीवा के मॉडल साइंस कॉलेज में 'पहले आओ पहले पाओ' सिस्टम के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू कि गई है.

'पहले आओ पहले पाओ' सिस्टम के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू

By

Published : Sep 7, 2019, 12:23 PM IST

रीवा। शहर के मॉडल साइंस कॉलेज में भारी विवादों के बीच आज से फिर 'पहले आओ पहले पाओ' सिस्टम के तहत और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें टोकन प्रणाली का प्रयोग किया गया.

साइंस कॉलेज में 'पहले आओ पहले पाओ' सिस्टम के तहत एडमिशन शुरू


दरअसल मध्य प्रदेश कैबिनेट के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने पूर्व में 'पहले आओ पहले पाओ' की तर्ज पर कॉलेजों में एडमिशन दी जाने की बात रखी थी, मगर मॉडल साइंस कॉलेज में छात्र इसके विपरीत ही एडमिशन कराए जा रहे थे, जिस के संबंध में छात्रों ने कई बार उग्र प्रदर्शन किया था तथा अब भारी विवादों के बीच महाविद्यालय प्रबंधन ने छात्रों की बातों को स्वीकारते हुए 'पहले आओ पहले पाओ' की तर्ज पर एडमिशन प्रक्रिया शुरू की है.


विद्यालय के प्राचार्य वीके श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों की बातों को मानते हुए 'पहले आओ पहले पाओ' की तर्ज पर और भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई, जहां छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा वहीं छात्रों ने कैबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल के वाहन को भी रोक लिया और एडमिशन कराने की मांग की, मंत्री ने भी छात्रों की बातों को सुनते हुए महाविद्यालय को उचित निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details