मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साधु का रूप धारण कर पुलिस को चकमा देने वाला आरोपी गिरफ्तार, 5 सालों से थी तलाश

रीवा में सीटी कोतवाली पुलिस ने 5 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रीवा फोर्ट रोड निवासी दीपक कुमार केवट 5 साल पहले चोरी के 3 मामलों में गिरफ्तार हुआ था, लेकिन कोर्ट से जमानत पर छूटते ही वह रीवा शहर को छोड़कर भाग निकला था.

accuse arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 29, 2020, 1:18 PM IST

रीवा। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने 5 सालों से चोरी के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. चोरी के 3 मामलों में फरार आरोपी के खिलाफ कोर्ट ने स्थाई वारंट जारी किया गया था, लेकिन शातिर आरोपी साधु का रूप धारण कर 5 सालों तक पुलिस को चकमा देता रहा. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को रीवा के एक मंदिर से गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नकबजनी और चोरी सहित 3 मामलों में 5 सालों से फरार एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. रीवा फोर्ट रोड निवासी दीपक कुमार केवट 5 साल पहले चोरी के 3 मामलों में गिरफ्तार हुआ था, लेकिन कोर्ट से जमानत पर छूटते ही वह रीवा शहर को छोड़कर भाग निकला था. कोर्ट में पेश न होने पर आरोपी के खिलाफ स्थाई वारंट जारी कर दिया था.

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिये जगह-जगह दबिश दी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. जिसके बाद शातिर अपराधी की पतासाजी के लिए पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र लगा दिए और 5 सालों के बाद बीते मंगलवार को मुखबिर द्वारा पुलिस सूचना प्राप्त हुई की आरोपी बीहर नदी के समीप एक मंदिर में साधु का रूप धारण कर पूजा अर्चना कर रहा है. सूचना मिलते थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और शातिर आरोपी को घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

आरोपी पिछले 5 सालों से पुलिस को चकमा देकर शहर से बाहर दूसरे राज्यो में घूम रहा था. कुछ दिनों पहले आरोपी साधु का रूप धारण कर रीवा में रहने लगा. इस बीच आरोपी कई बार अपने घर आता जाता रहा और रीवा के घोघर मोहल्ले स्थित बिहर नदी के समीप मंदिर में पूजा पाठ करने लगा. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details