रीवा। जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना को अंजाम 13 वर्षीय नाबालिग ने दिया. घटना के बाद बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
शर्मनाक:चार साल की मासूम के साथ 13 साल के नाबालिग ने किया रेप - Misdemeanor case
जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के बरगी गांव में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है
बताया जा रहा है कि बच्ची दादी के साथ दुकान में सामान खरीदने गई थी. तभी दुकानदार का नाबालिक लड़का खेलने के लिए उसे अंदर ले गया और अंदर ले जाने के बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.बेहोशी की हालत में बच्ची को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से अब उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. लगातार उनके द्वारा उसे बचाने की कोशिशें की जा रही हैं. वहीं मामले पर पुलिस ने जांच करते हुए फरार आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जिसे न्यायालय में पेश किया गया जाएगा. पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर जांच की जा रही है.