रतलाम। आलोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा कला पर शनिवार को कोविड-19 का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया. इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 120 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने 135 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ. देवेंद्र मौर्य ने बताया कि सुबह से ही लोगों में टीके लगवाने के लिए उत्साह था. लोग स्वयं टीका लगवाने के लिए केंद्र पर पहुंच रहे थे. वही मंडावल केंद्र पर करीब 100 से अधिक लोगों को टीके लगाए.
- 4 दिन का टीका उत्सव कार्यक्रम
प्रभारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. अब्दुल कादिर ने बताया कि प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 11 अप्रैल से 4 दिनों तक विकासखंड के 24 टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 के 45 साल से ऊपर व्यक्तियों को टीके लगवाए जाएंगे. भाजपा कोविड प्रभारी अनिल चोपड़ा ने बताया कि टीके लगवाने की लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के 24 टीकाकरण केंद्रों पर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कोविड-19 के टीके लगवाने की अपील की.