मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्रा से गैंगरेप मामला: पुलिस ने नहीं मांगा आरोपियों का रिमांड, कोर्ट में धरने पर बैठे वकील - police remand in gang rape case

रतलाम में स्कूली छात्रा से गैंगरेप मामले के आरोपियों की पुलिस रिमांड नहीं मांगे जाने से नाराज वकीलों ने 24 घंटे तक कोर्ट रूम में धरना दिया. वकीलों ने गैंगरेप को लेकर पुलिस कि जांच पर भी सवाल खड़े किए.

गैंगरेप मामले में पुलिस कार्यप्रणाली से नाराज वकीलों का कोर्ट रूम में हंगामा

By

Published : Sep 27, 2019, 9:56 PM IST

रतलाम। प्रतिष्ठित स्कूल की नाबालिग छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में तीन आरोपियों को लेकर कोर्ट में जमकर हंगामा हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि वकील कोर्ट रूम में ही धरने पर बैठ गये. पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज वकीलों ने कोर्ट रूम में ही 24 घंटे तक धरना दिया. दरअसल, वकील इस बात को लेकर नाराज थे, की पुलिस ने तीन आरोपियों का रिमांड क्यों नहीं मांगा, क्योकि इस गैंगरेप मामले की अभी जांच पूरी नहीं हुई है. वहीं पुलिस ने इस मामले की केस डायरी को सरकारी वकील के साइन के बिना ही कोर्ट में पेश कर दिया, जिसे वकीलों ने नियम विरुद्ध बताया है.

गैंगरेप मामले में पुलिस कार्यप्रणाली से नाराज वकीलों का कोर्ट रूम में हंगामा

छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले के तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान पुलिस द्वारा रिमांड नहीं मांगा गया, जिससे वकील नाराज हो गए और पुलिस की कार्रवाई को लेकर आब्जेक्शन किया, लेकिन जज साबिर अहमद खान ने कोई सुनवाई नहीं की और बिना आर्डर बताए ही चले गए. इसी के चलते वकीलों ने कोर्ट में धरना शुरू कर दिया. जो आज दोपहर तक जारी रहा.

वकीलों ने पुलिस कि जांच पर सवाल खड़े किए हैं. काफी हंगामे के बाद जब पुलिस ने इस मामले में जांच के लिए एसआईटी के गठन करने और आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लेने की बात कही, तब जाकर वकीलों ने धरना खत्म किया. इस मामले में अब तक कुल छह लोगों को आरोपी बनाया गया है. जिनकी गिरफ्तारी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details