रतलाम। मुस्लिम सहपाठी युवती से विवाह करना एक चिकित्सक के जीवन के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहा है. जेहादी तत्व लगातार प्रेमी जोडे़ की जान के पीछे पडे़ हैं. जीवन पर मण्डरा रहे खतरे को दूर करने के लिए पुलिस से निराश होने के बाद डाक्टर दंपति ने न्यायालय से गुहार लगाई है. न्यायालय ने पुलिस को स्पष्ट निर्देश भी जारी कर दिए, लेकिन बड़ी बात ये है कि पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेश को भी अनदेखा कर दिया. वहीं हिन्दूवादी कहने वाले भाजपा के नेता भी इस मामले में गंभीर दिखाई नहीं दे रही है.Hindu boy and Muslim girl getting death threat, ujjain Hindu boy and Muslim girl marriage,Hindu couple family threatened by Muslim jihadis
दो साल पहले हिंदू लड़के ने मुस्लिम लड़की से की थी शादी:दरअसल, उज्जैन निवासी डाक्टर भारत शर्मा ने दो साल पहले अपनी एक मुस्लिम सहपाठी डॉक्टर से वैदिक रीति से विवाह किया था. यह प्रेम विवाह उनके परिवार के लिए खतरा बन गया है. जेहादी तत्वों से लगातार मिल रही धमकियों के चलते चिकित्सक दंपति को दो साल में कई बार अपने ठिकाने बदलने पडे़. कुछ ही महीनों पहले चिकित्सक दंपति सुरक्षित ठिकाने की तलाश में रतलाम आए. रतलाम में आए उन्हें अभी कुछ ही दिन गुजरे थे कि यहां भी उन्हें ढूंढ लिया गया. दो बार दंपति की जान लेने की कोशिश हो चुकी है, लेकिन वे भाग्यशाली रहे कि किसी तरह बच गए. डा. शर्मा की पत्नी के अपहरण की भी कोशिशें हो चुकी है.
पुलिस से कई बार लगा चुके हैं सुरक्षा की गुहार: चिकित्सक पति -पत्नी ने अपनी जान की सुरक्षा के लिए कई बार पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई. पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन तो दिया लेकिन सुरक्षा के ठोस उपाय नहीं किए गए. पुलिस व्यवस्था से निराश होने के बाद डा. शर्मा ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई. इन्दौर उच्च न्यायायय के न्यायमूर्ति विजय कुमार शुक्ला ने डॉ. शर्मा की पत्नी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के बाद रतलाम एसपी को डा. शर्मा और उनके परिवार की समुचित सुरक्षा करने के निर्देश दिए. हाईकोर्ट ने रतलाम के पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि वे डॉ. शर्मा द्वारा दिए गए सुरक्षा के आवेदन पर सात दिन के भीतर विचार कर उनकी समुचित सुरक्षा की व्यवस्था करवाएं.