रतलाम। सोने की कारीगरी और प्रसिद्ध थेवा कला के लिए मशहूर रतलाम के एक कलाकार ने स्वर्ण पंचरंगी आर्ट इजाद किया है. जिसमें सोने-चांदी और अमेरिकन डायमंड का उपयोग कर कलाकृतियां बनाई जा रही है. 20 सालों से कांच के ऊपर स्वर्ण नक्काशी (थेवा कला) का काम करने वाले शहर के प्रसिद्ध स्वर्ण आर्टिस्ट राजेश सोनी ने इस विशेष कला को इजाद किया है. राजेश सोनी की बनाई गई सुंदर कलाकृतियों को श्री शत्रुंजय जैन तीर्थ में लगाया जाएगा.
स्वर्ण आर्टिस्ट को सीएम की तस्वीर बनाने का मिला ऑर्डर, पंचरंगी आर्ट है राजेश सोनी की पहचान - रतलाम न्यूज
रतलाम के प्रसिद्ध स्वर्ण आर्टिस्ट राजेश सोनी ने स्वर्ण पंचरंगी आर्ट इजाद किया है. जिसमें सोने-चांदी और अमेरिकन डायमंड का उपयोग कर कलाकृतियां बनाई जा रही है. इनके द्वारा बनाई गई सुंदर कलाकृतियों की खूब डिमांड है.
खास बात ये है कि इन कलाकृतियों को 32 वर्ग फीट के बड़े रूप में बनाया जा रहा है, जिन्हें बनाने में महीनों तक मेहनत करनी पड़ती है. शहर के स्वर्ण आर्टिस्ट राजेश सोनी की विशिष्ट कलाकृतियों की मांग धार्मिक कार्यक्रम और मंदिरों में तो हो ही रही है, अब मुख्यमंत्री कमलनाथ की तस्वीर बनाने का ऑर्डर भी इन्हें मिला है. सोने की शुद्धता और स्वर्ण कारीगरी के लिए पहचाना रखने वाले रतलाम के कलाकारों ने स्वर्ण पंचरंगी कला का इजाद किया है. जिसमें मीनाकारी के साथ गोल्ड कोटेड चांदी पर कार्य किया जाता है. इसमें अमेरिकन डायमंड, कुंदन का उपयोग कर 32 वर्ग फीट तक की बड़ी कलाकृतियां बनाई जाती है.
फिलहाल शहर के स्वर्ण आर्टिस्ट राजेश सोनी ने इस नई कला को इजाद किया है, जिसे कला प्रेमियों से प्रशंसा भी मिल रही है, लेकिन बेहद खर्चीली और मेहनत वाली इस कला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में उन्हें कला एवं संस्कृति विभाग से किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिल रही है.