रतलाम। कृषि उपज मंडी में व्याप्त भ्रष्टाचार के मामले में तीन अधिकारी और कर्मचारीयों को निलंबित कर दिया गया है. जिले की ग्रामीण सीट से विधायक दिलीप मकवाना ने पिछले दिनों मंडी से जा रहे ट्रक को जब्त करवाया था. इसके बाद जांच कर दोषी अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.
दरअसल, कृषि उपज मंडी में भ्रष्टाचार का इतना बोलबाला था कि खुद विधायक दिलीप मकवाना को टैक्स चोरी का ट्रक पकड़ना पड़ा था. जिसके बाद टैक्स चोरी में लिप्त अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए जारी किए गए. इसके उपरांत मंडी सचिव एमएल बारसे, मंडी कर्मचारी विनोद डामोर और कर्मचारी मुकेश ग्रेवाल को निलंबित कर दिया गया.
रतलाम: टैक्स चोरी और भ्रष्टाचार के मामले में सचिव सहित 2 कर्मचारी निलंबित - टैक्स चोरी
टैक्स चोरी और भ्रष्टाचार के मामले में कृषि उपज मंडी के सचिव सहित 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. रतलाम ग्रामीण से विधायक दिलीप मकवाना ने पकड़ा था टैक्स चोरी का मामला
टैक्स चोरी का मामला
गौरतलब है कि, राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा संयुक्त संचालक के जांच रिपोर्ट में अधिकारी और कर्मचारियों को टैक्स चोरी के मामले में लिप्त पाया गया था, जिसके आधार पर कृषि मंडी के तीन अधिकारी और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया.