रतलाम। जिसे के आलोट सिविल अस्पताल का एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला ने औचक निरीक्षण किया, इस दौरान अस्पताल में भारी गंदगी देखने को मिली, एसडीएम ने तुरंत साफ सफाई कराने के निर्देश दिए.
SDM ने सिविल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, गंदगी देख भड़के
एसडीएम ने सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान अस्पताल की गंदगी देखकर वो भड़क गए, साथ ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
सिविल हॉस्पिटल आलोट के पार्किंग में जो गंदगी फैली हुई है. उसकी भी सफाई कराने के निर्देश दिए. इस दौरान आईसीयू वार्ड का भी उन्होंने निरीक्षण किया. डॉक्टर अब्दुल कादिर ने कहा कि जल्द ही अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी, साथ ही बाउंड्री वॉल के चारों तरफ हरे भरे पेड़ पौधे लगाए जाएंगे. शासकीय अस्पताल आलोट में अव्यवस्था एवं गंदगी को लेकर कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, इसके बावजूद अस्पताल में सुधार नहीं हो रहा है. जिसको लेकर एसडीएम राजेंद्र शुक्ला ने यहां पहुंच कर अस्पताल का जायजा लिया और उचित दिशा निर्देश बीएमओ डॉक्टर अब्दुल कादिर को दिए.