रतलाम।स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों में जुटे रतलाम नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. रतलाम शहर की प्रमुख सड़कों के किनारों पर बनी शासकीय दीवारों को चित्रकारी कर संवारा जा रहा है. इसमें नगर निगम के साथ आमजन भी दीवारों पर चित्रकारी कर अपना योगदान दे रही है. रतलाम की पावर हाउस रोड, न्यू रोड कॉलेज रोड, सैलाना बस स्टैंड ब्रिज और महू रोड ब्रिज पर सुंदर कलाकृतियां उकेरी जा रही है. वहीं शहर के कचरे के ढेर वाले स्थानों पर भी साफ सफाई कर रंगोलियां बनाई जा रही है. गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में मध्य प्रदेश के स्वच्छ शहरों में रतलाम को चौथा स्थान प्राप्त हुआ था. जिसके बाद आप नगर निगम का प्रयास रैकिंग में सुधार करने पर है.
टॉप पर आने के लिए रिर्हसल का दम 2019 में मिल चुकी है ओडीएफ डबल प्लास रेटिंग
रतलाम नगर निगम को वर्ष 2019 के स्वच्छता सर्वेक्षण में खुले में शौच मुक्त होने के मामले में ओडीएफ प्लस प्लस रेटिंग प्राप्त हुई थी. वहीं 2020 में मध्य प्रदेश के स्वच्छ शहरों में चौथा स्थान हासिल किया था. इस बार नगर निगम की तैयारी फाइव स्टार रेटिंग हासिल करने की है. जिसके लिए शहर की जनता का फीडबैक सबसे महत्वपूर्ण है. जिसकी प्रक्रिया जनवरी से 28 मार्च तक की जाएगी. इसी वजह से शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहा है, जिसमें शहर की प्रमुख सड़कों के किनारे शासकीय दीवारों पर सुंदर कलाकृतियां बनाई जा रही है. वहीं कचरे के ढेर वाले स्थानों को साफ कर वहां हर रोज रंगोली बनाई जा रही है.
दीवारों पर पेंटिंग बनाने के लिए आम जनता काफी मिल रहा सहयोग
नगर निगम द्वारा शहर के कई स्थानों को कचरा मुक्त कर सफाई मित्र समूह के माध्यम से आकर्षक रंगोली का निर्माण करवाया जा रहा है. शहर की शासकीय दीवारों और डिवाइडर पर साफ सफाई कर साज सज्जा की जा रही है. जिसके अंतर्गत दीवारों पर सुंदर पेंटिंग और कलाकृतियां बनाई जा रही हैं. खास बात यह है कि नगर निगम इसमें स्वयंसेवी चित्रकारों और पेंटर ओं की मदद भी ले रहा है, साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं और छात्रों का सहयोग भी नगर निगम को मिल रहा है. जिससे स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी के लिए रतलाम शहर की प्रमुख सड़क सच कर तैयार हो चुकी है. बहरहाल स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए नगर निगम की तैयारियों पर नगरी प्रशासन विभाग की भी नजर बनी हुई है। जिसके लिए नगर निगम की सर्वेक्षण के सभी बिंदुओं पर तैयारी को लेकर मॉनिटरिंग भी की जा रही है.