मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम में नगर निगम के कचरा वाहन ने युवती को 600 मीटर तक घसीटा, मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम

रतलाम के विरियाखेड़ी में नगर निगम की एक कचरा वाहन (Ratlam municipal corporation garbage vehicle) का कहर देखने को मिला. गाड़ी ने घर बाहर बैठी महिला को टक्कर मारते हुए उसकी छोटी बहन को भी अपनी की चपेट में ले लिया. आरोपी चालक महिला को टक्कर मार कर भाग रहा था, तभी महिला की बहन ने वाहन रोकने की कोशिश की और उसके सामने आ गई. ड्राइवर ने गाड़ी रोकने की जगह उसे भी वाहन के साथ घसीटा. इस घटना में युवती की मौत हो गई.

ratlam accident by garbage vehicle
रतलाम में नगर निगम के कचरा वाहन ने युवती को 600 मीटर तक घसीटा

By

Published : Jan 10, 2022, 11:03 PM IST

रतलाम। शहर के विरियाखेड़ी मार्ग पर नगर निगम का कचरा वाहन (Ratlam municipal corporation garbage vehicle) युवती को करीब छह सौ मीटर दूर तक घसीट कर ले गया. इसके बाद ब्रेक लगाने पर युवती नीचे गिर गई. गम्भीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है और उन्होंने चक्का जाम कर नगर निगम के वाहनों का विरियाखेड़ी से आवागमन बंद करने और मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की. डेढ़ घंटे बाद अधिकारियों के आश्वासन पर चक्का जाम खत्म किया गया.

मर्डर मिस्ट्री: आग में जिंदा जला खेत में सो रहा आदिवासी दंपत्ति, कांग्रेस ने जताई हत्या की आशंका, उच्चस्तरीय जांच की मांग

युवती को कचरा गाड़ी ने 600 मीटर तक घसीटा

सोमवार दोपहर करीब दो बजे इलाके के रहने वाले मेघराज भूरिया के घर के बाहर उनकी बेटियां सावित्री और सुमित्रा सड़क किनारे बैठी थीं, इसी बीच जुलवानिया ट्रेचिंग ग्राउंड में कचरा खाली करके नगर निगम की गाड़ी वापस शहर की तरफ जाने लगाी. तभी इस वाहन ने सावित्री को टक्कर मार दी. सावित्री के पैर पर चोट आई. सुमित्रा ने सावित्री को खींच कर एकतरफ किया. इसी बीच सुमित्रा की छोटी बहन 23 वर्षीय पूनम भूरिया ने वाहन के सामने आकर वाहन पकड़ कर रुकवाने का प्रयास किया. लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका और तेजी से गाड़ी को ले जाने लगा. इस दौरान पूनम ने वाहन पकड़ लिया और उस पर लटक गई. इसके बावजूद ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और वाहन उसे घसीटता हुआ करीब छह सौ मीटर दूर जवाहर स्कूल के पास चौराहे तक ले गया. बाद में लोगों ने पीछा कर वाहन रूकवाने का प्रयास किया.

गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम

तभी चौराहे पर ड्राइवर ने ब्रेक लगाया और झटका लगने से पूनम नीचे गिरी तो चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इस घटना में जख्मी पूनम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. जिसके बाद लोगों ने चक्का जाम कर हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि नगर निगम के वाहन चालक शराब के नशे में तेज गति से वाहन चलाते हैं, आये दिन दुर्घटना होती है. नगर निगम से कई बार मांग की गई, लेकिन वाहनों का रूट नहीं बदला गया. बाद में एसडीएम अभिषेक गौतम, सीएसपी हेमन्त चौहान, टीआइ ओपी सिंह आदि मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा कर मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details