रतलाम। जिले के आलोट में राज्य सरकार ने रबी की फसल की खरीदारी हेतु गेहूं उपार्जन केंद्रों पर बुधवार से प्रारंभ कर दी गई है, लेकिन जिन किसानों की जमीन अलग-अलग क्षेत्र या गांव में है उन किसानों का एक ही पंजीयन है, वही किसान एसएमएस के बाद उपार्जन केंद्र पहुंचे हैं. तो उनसे पूरी उपज नहीं ली गई, जिससे किसानों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.
गेहूं उपार्जन केंद्रों पर शुरू हुई खरीदारी, किसानों को करना पड़ा परेशानियों का सामना - wheat procurement centers
रतलाम के आलोट विकासखंड में गेहूं उपार्जन केंद्रों पर खरीदारी शुरु हुई, जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.
गेहूं उपार्जन केंद्रों पर शुरु हुई खरीदारी
अनुभाग ने बनाए गेहूं उपार्जन के लिए 26 केंद्र
जानकारी के अनुसार जिले के आलोट अनुभाग में 26 केंद्र उपार्जन के लिए बनाए गए हैं और इस बार किसानों को भीड़ का सामना ना करना पड़े, इसलिए उपार्जन केंद्र बढ़ाकर छह-छह किसानों को एसएमएस के माध्यम से सूचना देकर बुलाया जा रहा है. लेकिन किसानों को एसएमएस में उपज की मात्रा नहीं बताई जा रही है और किसान पूरी उपज लेकर केंद्र में पहुंच रहे है.